Skip to main content

आप और घर पे हमारे, क्या ख़ूब!
दिन में उग आये हैं तारे, क्या ख़ूब!

हमने सूरत भी न देखी उनकी
दिल में रहते हैं हमारे, क्या ख़ूब!

हम खड़े हैं लहर पे बुत की तरह
और बहते हैं किनारे, क्या ख़ूब!

आख़िर आ ही गए हम आपके पास
एक तिनके के सहारे, क्या ख़ूब!

उनकी आँखों में खिल रहे थे गुलाब!
हमने काग़ज़ पे उतारे, क्या ख़ूब!

Rate this poem
No votes yet
Reviews
No reviews yet.